Bihar Board Class 8th Political Science Chapter 1 Objective Question And answer mcqs type question Bhartiya Samvidhan objective type question and answer भारतीय संविधान Important Question Bhartiya Samvidhan Objective question answer, Class 8th Political Science Chapter 1 Objective
1. भारतीय संविधान
प्रश्न 1. प्रस्तुत पाठ में बच्चों से काम करवाने के खिलाफ कौन-सा कानून लागू होता है?
(a) बाल मजदूरी निषेध अधिनियम
(b) शिक्षा का अधिकार अधिनियम
(c) बाल सुरक्षा अधिनियम
(d) बाल अधिकार अधिनियम
उत्तर – (a)
प्रश्न 2. भारत के संविधान में स्वतंत्रता का कौन-सा अधिकार नहीं शामिल है?
(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) धर्म की स्वतंत्रता
(c) यात्रा की स्वतंत्रता
(d) अनुशासन की स्वतंत्रता
उत्तर – (d)
प्रश्न 3. संविधान सभा की बैठक में किसने अध्यक्षता की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – (d)
प्रश्न 4. संविधान के किस भाग में नागरिकों के मौलिक अधिकार दिए गए हैं?
(a) भाग III
(b) भाग IV
(c) भाग V
(d) भाग II
उत्तर – (a)
प्रश्न 5. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए लागू होता है?
(a) 3-14 वर्ष
(b) 6-14 वर्ष
(c) 3-16 वर्ष
(d) 5-15 वर्ष
उत्तर – (b)
प्रश्न 6. भारत के संविधान के प्रस्तावना में किस मूल्य का उल्लेख नहीं है?
(a) स्वतंत्रता
(b) समानता
(c) अनुशासन
(d) न्याय
उत्तर – (c)
प्रश्न 7. किस अनुच्छेद के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 25
उत्तर – (b)
प्रश्न 8. किस वर्ष भारत का संविधान लागू हुआ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1950
(d) 1951
उत्तर – (c)
प्रश्न 9. किस समुदाय के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है ताकि उन्हें समानता का अनुभव हो?
(a) अनुसूचित जातियों और जनजातियों के बच्चे
(b) अन्य पिछड़ा वर्ग
(c) अल्पसंख्यक समुदाय
(d) सामान्य वर्ग के बच्चे
उत्तर – (a)
प्रश्न 10. संविधान सभा में किसने विचार प्रस्तुत किए कि अधिकारों को सीमित रखा जाए?
(a) पं. नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) महात्मा गांधी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – (b)
प्रश्न 11. भारतीय संविधान के प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के द्वारा जोड़ा गया?
(a) 42वें संशोधन
(b) 44वें संशोधन
(c) 52वें संशोधन
(d) 74वें संशोधन
उत्तर – (a)
प्रश्न 12. संविधान में ‘समानता का अधिकार’ किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14-18
(b) अनुच्छेद 19-22
(c) अनुच्छेद 23-24
(d) अनुच्छेद 25-28
उत्तर – (a)
प्रश्न 13. ‘वयस्क मताधिकार’ की आयु सीमा क्या है?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उत्तर – (b)
प्रश्न 14. संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार का राज्य स्थापित करने की बात कही गई है?
(a) लोकतांत्रिक
(b) समाजवादी
(c) धर्मनिरपेक्ष
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 15. संविधान का कौन-सा भाग ‘राज्य के नीति निर्देशक तत्व’ को बताता है?
(a) भाग III
(b) भाग IV
(c) भाग V
(d) भाग VI
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसंबर 1946
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 15 अगस्त 1948
उत्तर – (a)
प्रश्न 17. भारतीय संविधान का निर्माण कितने समय में पूरा हुआ?
(a) 2 साल, 11 महीने और 18 दिन
(b) 1 साल, 10 महीने और 15 दिन
(c) 3 साल, 5 महीने और 20 दिन
(d) 4 साल, 2 महीने और 10 दिन
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. संविधान की किस धारा में भारतीय नागरिकों के कर्तव्यों का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 12
(b) अनुच्छेद 51A
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर – (b)
प्रश्न 19. भारतीय संविधान में ‘राजनीतिक अधिकार’ किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 12
उत्तर – (c)
प्रश्न 20. संविधान में ‘धर्म की स्वतंत्रता’ किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 25
उत्तर – (d)
प्रश्न 21. भारतीय संविधान में ‘नागरिकता’ से संबंधित प्रावधान किस भाग में है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
उत्तर – (b)
प्रश्न 22. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘समान वेतन का अधिकार’ वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 39
(d) अनुच्छेद 43
उत्तर – (c)
प्रश्न 23. भारत के राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के तहत ‘अधिकार’ दिए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 56
(c) अनुच्छेद 61
(d) अनुच्छेद 53
उत्तर – (d)
प्रश्न 24. भारतीय संविधान के अनुसार संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुला सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) राज्यसभा अध्यक्ष
उत्तर – (b)
प्रश्न 25. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 368 किससे संबंधित है?
(a) संविधान संशोधन
(b) आपातकाल
(c) नागरिकता
(d) मौलिक अधिकार
उत्तर – (a)
प्रश्न 26. संविधान की किस धारा में ‘अनुच्छेद 370’ का उल्लेख है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग XXI
उत्तर – (d)
प्रश्न 27. किस अनुच्छेद के तहत राज्य के नीति निर्देशक तत्व में ‘ग्राम पंचायतों’ का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 50
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 46
उत्तर – (a)
प्रश्न 28. संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 299
(b) 389
(c) 308
(d) 318
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकारों’ को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. ‘उच्चतम न्यायालय’ के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
(a) 62 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 70 वर्ष
उत्तर – (b)
प्रश्न 31. भारतीय संविधान में ‘धर्मनिरपेक्षता’ किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 28
(d) अनुच्छेद 30
उत्तर – (c)
Class 8th Political Science Chapter 1 Objective
Leave a Reply